भारत की मोबाइल कंपनी
भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है 2020 में ~ MakeHindi.com
भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है 2020 में
आज आपको India यानी भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है इनके नाम के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप एक भारतीय है तो आपको पता होना चाहिए india की मोबाइल कंपनी कौन सी है और कौनसा स्मार्टफोन भारत का है ऐसी कौनसी कंपनी है जो विदेश की है। ये हम आपको इसलिए बताने जा रहे है क्योंकि बहुत से भारतीय लोगो को देश की मोबाइल कंपनियों और विदेश की मोबाइल कंपनियों के बारे में पता नहीं है।

भारत में मेक इन इंडिया का काम जोरो शोरो से चल रहा है लेकिन आज के समय ज्यादातर भारतीय विदेशी मोबाइल कंपनियों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अगर आप भारत में मेक इन इंडिया का समर्थन करते है तो आपको भारत की कंपनी का मोबाइल खरीदना चाहिए। हालाकि इंडिया की मोबाइल कंपनी विदेशी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रही है क्योंकि यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के स्मार्टफोन नहीं बना पा रही है। यहीं वजह है कि भारतीय लोग विदेशी कंपनी के फोन खरीद रहे हैं।
भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है
1. भारत की मोबाइल कंपनी के नाम
- माइक्रोमैक्स
- लावा
- कार्बन
- इंटेक्स
- XOLO
- स्पाइस
- lyf
- वीडियोकॉन
- सेलकॉन
- ओनिडा
- HCL
- विप्रो
- iball
- AKAI
- टी सीरीज
- सलोरा
- arise
- टेक्सला
- लेनोवो
- कूलपैड
- जियोनी
- हुवाई
- विवो
- ओप्पो
- शाओमी (एमआई)
- रियलमी
- Dell
- एप्पल
- एचपी
- मोटोरोला
- Infocus
- माइक्रोसॉफ्ट
4. जापान की मोबाइल कंपनी के नाम
- सोनी
- तोशीबा
- SANSUI
- पैनासोनिक
5. दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनी के नाम
- सैमसंग
- एलजी
6. ताइवान की मोबाइल कंपनी के नाम
- ASUS
- ACER
- HTC
7. अन्य देश की कंपनी के मोबाइल फोन
- फिलिप्स नीदरलैंड्स कम्पनी है
- नोकिया फ़िनलैंड की कम्पनी है
- ब्लैकबेरी और डाटाविंड कनाडा की कंपनी है
अब आपको पता चल गया होगा कि इंडिया यानी भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है आपको जानकर हैरानी होगी की भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल कंपनी है। लेकिन ये मोबाइल कंपनी चीन और विदेश की मोबाइल कंपनी की तुलना में इतनी ज्यादा फेमस नहीं इसलिए बहुत कम भारतीय लोगो को अपने देश की ही कंपनी का ही पता नहीं है। अगर आपको भी पता नहीं था तो आज आपको भी पता चल गया होगा।
ये भी पढ़े –
Comments
Post a Comment